Breaking News

समाजसेवी रविंद्र छाबड़ा के सहयोग से लगा वाटर टैब

रामगढ़। शहर के गुरुनानक मोहल्ला में पेयजल की गंभीर समस्या है। गर्मी का मौसम आते ही यहां के लोग पानी के लिए परेशान हो जाते हैं। गुरुनानक मोहल्ला के लोगों की परेशानियों को देखते हुए समाजसेवी रविंद्र सिंह छाबड़ा उर्फ बिट्टी ने मोहल्ला में वाटर टेबल लगाने का प्रयास शुरू किया। उन्हें इसमें सफलता भी मिली है। गुरुनानक मुहल्ला मे आज सरदार रविन्द्र सिंह छाबड़ा के प्रयास से वाटर टैब सार्वजनिक जगह मे आज लगाया गया। सीइओ तथा कीर्ति गौरव का मुहल्लावासी ने धन्यवाद किया। मुहल्लावासी के लोगो को पीने के पानी की समस्या बहुत दिनो से थी। वाटर टैब से समस्या से राहत मिलेगी।