गिद्दी। शनिवार को बाबा तिलका माँझी चौक असनागढ़ा, डुमरियाटांड़ मे बाबा तिलका माँझी जयंती जोनोम महासमारोह 11 फरवरी को मनाने के लिए बैठक किया गया। जिसका अध्यक्षता सावन हांसदा एंव संचालन रामचन्द्र टुडू ने किया बैठक मे मुख्य रुप से जल जंगल जमीन बचाव मंच के अध्यक्ष रतिलाल मरांडी, प्रवक्तता पतिलाल हांसदा सचि शिवकुमार बेसरा कनकी पतिलाल मरांडी, सुखदेव टुडू, कार्यक्रम सचिव रामकिशुन मुर्मू उपस्थित थे। बैठक मे सर्व समिति से निर्णय लिया गया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा तिलका मांझी की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। बैठक में सदस्य सूखमल मरांडी, जगदीश मरांडी, बबलू टुडू, बृजलाल टुडू, महेश मरांडी, महलाल हांसदा, तालो मरांडी, राजेश हेम्रौम, लालजी सोरेन, अघनु मुर्मू, अनिल टुडू , राजेन्द्र सोरेन, महाबीर मरांडी, सोमरा हांसदा, होपना टुडू सहित कई मौजूद रहे।