Breaking News

मुठभेड़ में अल-बदर के 4 आतंकवादी मारे गए, एक ने आत्मसमर्पण किया

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के जिला शोपियां के किलोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए हैं। ये आतंकवादी अल-बदर मुजाहिदीन संगठन के बताए जा रहे हैं। अलबत्ता पुलिस ने मारे गए आतंकवादियों की पहचान अभी जाहिर नहीं की है। पुलिस के एक अधिकारी ने जारी मुठभेड़ में चार आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि अभियान अभी जारी है। यह भी सूचना मिली है कि एक आतंकवादी ने आत्मसमर्पण किया है। हालांकि अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि होना बाकी है।

ये आतंकवादी एक मकान में छिपे हुए थे

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किलाेरा इलाके में आतंकवादियों के देखे जाने की सूचना पर दोपहर बाद सेना की 44 आरआर, एसओजी और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान चलाया था। सुरक्षाबलों को नजदीक आते देख आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। ये आतंकवादी एक मकान में छिपे हुए थे। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु उन्होंने गोलीबारी का सिलसिला जारी रखा।

आतंकवादियों की पहचान अभी जाहिर नहीं की गई है

Check Also

भुरकुंडा कोयलांचल में सजा धनतेरस का बाजार

🔊 Listen to this भुरकुंडा (रामगढ़)।भुरकुंडा में धनतेरस और दीपावली का बाजार सज गया है। …