पूरे जिले के शिक्षा संस्थानों में मां सरस्वती की हुई भक्ति पूर्वक पूजा
रामगढ़। विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा शनिवार को जिला के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित सैकड़ों स्कूल और कॉलेजों में श्रद्धा पूर्वक की गई है। मां सरस्वती की पूजा को लेकर स्कूल और कॉलेजों में पिछले 2 से 3 दिनों से तैयारी की जा रही थी। स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी और शिक्षक मिलकर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना को लेकर भव्य तैयारी किया। शनिवार के पूर्वाहन 10:00 बजे से ही शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना आरंभ हो गई।
स्कूल एवं कॉलेजों तथा शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों ने मां सरस्वती की पूजा को लेकर उत्साह दिखलाया। सुबह से ही विद्यार्थी पूजा की तैयारी में जुटे दिखे। इसके बाद पुजारी के पहुंचने के साथ ही पूजन कार्य आरंभ हुआ। पूजन कार्य के उपरांत आरती की गई। इसके बाद विद्यार्थियों एवं आए हुए अतिथियों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मां सरस्वती की पूजा को लेकर शिक्षण संस्थानों में भव्य सजावट की गई। हालांकि प्रशासनिक आदेश के कारण शिक्षण संस्थानों में सादगी के साथ मां की पूजा अर्चना की गई।
शहर के कस्तूरबा इंटर महिला महाविद्यालय,रामगढ़ इंटर महिला महाविद्यालय, छोटानागपुर कॉलेज,रामगढ़ महाविद्यालय, गांधी स्मारक प्लस टू स्कूल,बेसिक स्कूल, श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल, श्री कृष्ण विद्या मंदिर,राधा गोविंद पब्लिक स्कूल सहित लगभग सभी शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर शिक्षण संस्थानों में भव्य सजावट भी किया गया है। कई शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती की पूजा को लेकर इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी गई।