रामगढ़। राष्ट्रीय लोक जनहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व शांति समिति सदस्य वार्ड नंबर 4 के पारसुतिया बंसी नगर स्थित आर्यावर्त क्लब एवं अन्य क्लबों में जाकर मुख्य अतिथि के रूप में पूजा पंडाल का उद्घाटन किया।
उद्घाटन के उपरांत लोगों से अपील किया कि मां सरस्वती विद्या की देवी हैंं और विद्या से बड़ा कोई धन नहीं है। शिक्षित लोग ही समाज को समृद्धि और उन्नति की ओर ले जा सकते हैं। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि धार्मिक आयोजन में शराब आदि के सेवन और नशे को दूर रखे। साथ ही नशा कर हुड़दंग मचानेवालों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। पूजा में व्यवधान नहीं पड़े और क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग न हो इसके लिए सभी को सजग रहना चाहिए। उद्घाटन के मौके पर पूजा समिति के सदस्य सहित आसपास के लोग एवं छोटे छोटे बच्चे मौजूद थे।