भुरकुंडा (रामगढ़)। श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा में शनिवार को सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई थी। आचार्य लीलेश्वर पांडेय ने मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत पूजा संपन्न करायी. शिक्षकों ने भजन और सरस्वती वंदना से आयोजन की शुरुआत की गया। सभी ने माता सरस्वती का पूजन कर जीवन में सुख-समृद्धि और ज्ञान प्राप्ति की प्रार्थना की. आचार्य श्री पांडेय ने सभी को वसंत पंचमी के महत्व के बारे में बताया. साथ ही माता सरस्वती, माता लक्ष्मी और माता पार्वती से जुड़ी पौराणिक कथा का वाचन किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में प्राचार्या नीलकमल सिन्हा ने कहा कि वसंत पचंमी माता सरस्वती को समर्पित है. इस दिन माता सरस्वती के पूजन का विशेष महत्व है. माता सरस्वती की पूजन से विद्या अर्जन कर अपने ज्ञान को लोक कल्याण और अशिक्षा को दूर करने में लगाएं. जीवन में निरंतर सफलता प्राप्त करने के लिए ज्ञान, विद्या और संगीत की देवी माता सरस्वती के समक्ष आशीर्वाद लेकर अपना कार्य आरंभ करना चाहिए. संगीत शिक्षक नदीम अहमद ने भजन की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. पूजा समाप्ति के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. इस अवसर पर साधना सिन्हा, दीपिका तिवारी, विजय शर्मा, सोहेल अहमद, विवेक कुमार, सूरज सिंह, रितिका रानी, रीता राय, नीलू श्रीवास्तव, अंकित विश्वकर्मा समेत सभी शिक्षक उपस्थित थे।