बड़कागांव संवाददाता
बड़कागांव प्रखंड के तमाम स्कूल कॉलेज व शिक्षण संस्थानों में बसंत पंचमी मां सरस्वती की पूजा को लेकर तैयारियां देर रात पूरी हो गई है। शुक्रवार को मां सरस्वती की प्रतिमा एवं दुकानों में पूजा सामग्री खरीदने वाले विद्यार्थियों एवं अन्य लोगों की भीड़ लगी रही। ढाई वर्षो के बाद संपूर्ण रुप से खुल रहे स्कूल कॉलेजों एवं शिक्षण संस्थानों में सरस्वती पूजा को लेकर विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखी जा रही है। सभी बच्चे अपने अपने स्तर से सरस्वती पूजा की तैयारी में जुट गए हैं।
प्रखंड के बड़कागांव बादम हरली ,बिश्रामपुर, चोपदार बलिया, सांड़, नापोखुर्द, महुगाई कला,तलसवार गोंदलपुरा, सीकरी, जुगरा ,बरवाडीह, डाड़ीकला, के अलावा प्रखंड के कई गांव में बसंत पंचमी मां शारदे की पूजा की जा रही है।