Breaking News

ओलावृष्टि से रबी, दलहन और तिलहन की फसल को भारी नुकसान

मुआवजे की उठी मांग

बड़कागांव संवाददाता

बड़कागाँव गुरुवार रात बारिश एवं शुक्रवार दोपहर 2:45 बजे अचानक हुई जोरदार ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है। खेतों में खड़ी फसलो को भारी नुकसान हुआ है। प्रखंड के बादम, हरली, नापो, महुगाईं, डोकटांड़, सांढ़, महदी बड़कागाँव सहित दर्जनों दर्जनों गांवों में जोरदार 5 से 6 मिनट तक ओलावृष्टि हुई। आलम यह था कि देखते ही देखते खेतों में और सड़क पर आसमान से बरसती बर्फ की परतें जमा हो गईं। कई ग्रामीणों ने आसमान से बरसती इस आफत को अपने कैमरे में भी कैद किया। किसान राम लखन महतो एवं प्रवीण कुमार ने कहा कि अचानक हुई इस बेमौसम की बरसात और ओलावृष्टि से प्याज, लहसुन, लौकी, मिर्च,करैला, टमाटर, आलू, मटर, सरसों, समेत दर्जनों फसलों को काफी नुकसान हुआ है। प्रभावित किसानों ने सरकार से यह मांग की है कि उनके नुकसान का आकलन किया जाए और उचित मुआवजा दिया जाए।