Breaking News

सरस्वती पूजा को लेकर कुजू ओपी में शांति समिति की बैठक आयोजित

कुजू। कुजू ओपी कार्यालय परिसर में शुक्रवार को सरस्वती पूजा आयोजन को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें ओपी क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोगों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता कुजू ओपी प्रभारी अवधेश कुमार ने की। बैठक के दौरान पूजा आयोजन को शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर गहन विचार विमर्श करते हुए पुलिस एवं प्रशासन को हर संभव सहयोग करने का सर्वसम्मति निर्णय लिया गया। मौके पर अमर सिंह, शिवकमार प्रसाद, इंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रेम प्रसाद, उमेश शर्मा, हीरालाल मुंडू, प्रताप कुमार सिंह, अरविंद कुमार, हेमनी देवी,मनीष कुमार पटेल, नेक नौशाद, मोहम्मद गुड्डू सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।