रामगढ़। सोमवार से श्री कृष्ण विद्या मंदिर में कक्षा प्रथम से बारहवीं तक के बच्चों को ऑफलाइन पढ़ाई के लिए बुलाया गया है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना प्रोटाकॉल का पालन करते हुए बच्चें विद्यालय आ सकेंगें। विद्यालय प्रशासन ने विभिन्न कक्षाओं सहित पूरे विद्यालय परिसर की साफ – सफाई करवा ली है। विद्यालय प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को मास्क एवं सेनेटाइजर के साथ विद्यालय आने को कहा है। प्राचार्य ने सम्बन्धित अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे सहमति पत्र – सह घोषणा पत्र को हस्ताक्षर करके अपने बच्चों के साथ अवश्य भेजें। विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष आनन्द अग्रवाल (अधिवक्ता) ने राज्य सरकार के द्वारा विद्यालय खोलने के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि विगत लगभग दो वर्षो से कक्षा प्रथम से पाँचवीं के बच्चे घर से ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे। एक लम्बे अन्तराल के बाद उन्हें पुनः विद्यालय आकर पढ़ाई करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। उन्होने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे अपने बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने में विद्यालय प्रशासन की मदद करें।