बड़कागांव संवाददाता
प्रखंड के हरली पंचायत मैं बैंक ऑफ इंडिया बादाम शाखा के द्वारा शाखा अदालत का आयोजन किया गया। बताया गया कि शाखा अदालत का आयोजन कर एनपीए ग्राहकों के लिए एकमुश्त समाधान का प्रयास किया जा रहा है। जिससे ग्राहकों को सहूलियत हो। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनीता, गोविंद काले, बीसी सिकंदर दांगी, देवेंद्र महतो, भुनेश्वर प्रजापति, टिकेंद्र दांगी सहीत कई किसान मौजूद थे।