Breaking News

गोला : जंगली हाथियों ने चार ग्रामीणों के घर तोड़े, क्षेत्र में दहशत

रामगढ़ जिला के गोला में नहीं थम रहा हाथियों का आतंक

हाथियों ने हारुबेड़ा व चोकड़बेड़ा में मचाया उत्पात

गोला(रामगढ़)। जिला के गोला प्रखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हाथियों का आतंक जारी है। जंगली हाथियों का झुंड क्षेत्र में लगातार जान-माल को नुकसान पहुंचा रहा है।गोला वन क्षेत्र के हारुबेड़ा व चोकड़बेड़ा में बीते मंगलवार की रात में जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया है। जिससे ग्रामीण काफी दहशत मैं हैं। इस दौरान हाथियों ने कई लोगों के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया और उसमें रखे धान-चावल सहित अन्य अनाज को खा गये। साथ ही कई लोगों के खेतों में लगे फसलों को भी रौंद कर बर्बाद कर दिया। हाथियों ने हारुबेड़ा निवसी दुर्योधन महतो के मकान को ध्वस्त कर दिया। जबकि आदित्य महतो के घर की चहारदीवारी को तोड़ दिया। भैरो महतो के केला व सप्लाइ पाइप को नष्ट कर दिया, प्रदीप महतो आलू के फसल को खाने के साथ रौंद कर बर्बाद कर दिया। वहीं हाथियों ने चोकड़बेड़ा निवसी चंद्रू बेदिया के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया और बिहारी बेदिया के मकान का खिडक़ी व जीतन बेदिया के आलू फसल को रौंद दिया।

सूचना पर बुधवार को वन विभाग के अधिकारी-कर्मी गांव पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया और पीड़ित लोगों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया। गामीणों ने बताया कि विगत कई दिनों से हाथियों का झुंड हर रोज अलग अलग गांवों में जमकर उत्पात मचाते फिर रहा है। इसके बाद भी वन विभाग हाथियों के उत्पात पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से हाथियों से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।