जिला के पतरातू में नहीं रुक रही अपराधिक घटनाएं
पतरातु(रामगढ़)। जिला के पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। लगातार घटनाएं घट रही है। कबाड़ी का क्षेत्र में अवैध कारोबार से चोरों का मनोबल सातवें आसमान पर है। बीती रात भी चोरों ने एक चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पतरातू थाना अंतर्गत पतरातू बाजार में कितना ठठेरा के बर्तन दुकान में अज्ञात चोरों के द्वारा बुधवार की रात को चोरों ने लाखों रुपए की चोरी कर ली। बताया जाता है कि प्रतिदिन की तरह दुकान मालिक दुकान बंद कर अपने घर चले जाते हैं।इसका लाभ उठाकर दुकान के पीछे दीवार को तोड़कर चोर दुकान में दाखिल हुए। चोरों ने करीब डेढ़ लाख रुपए का बर्तन को चुराकर दफा हो गए। सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान खोला तो दुकान में कुछ सामान बिखरे हुए दिखाई दिए। कई सामान चोर ले गए। दुकानदार सिद्धनाथ ठठेरा ने चोरी की एक लिखित सूचना पतरातू थाने को दी।जानकारी मिलने पर पतरातू पुलिस मौके पर पहुंचकर दुकान चोरी की घटना की छानबीन शुरू कर दी है।