Breaking News

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने फिर एक बार बोला हमला

खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे, सांच को आंच क्या: रघुवर दास

राज्य की स्थिति पर दी प्रतिक्रिया

रांची। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार की शाम को फिर एक बार राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमने लगातार राज्य की वर्तमान स्थिति पर सच बोला है। जिससे कि सरकार की किरकिरी हुई है। खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। हमने 5 साल ईमानदार सरकार और इमानदार प्रशासन दिया है। इसके बावजूद अगर किसी को लगता है कि कोई गड़बड़ी हुई है, तो किसी भी जांच का मैं स्वागत करता हूं। सांच को आंच क्या। इस सरकार ने विधानसभा में स्वयं स्वीकार किया था कि इस मामले में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हुई है। अभी हाल के दिनों में ही मैंने सरकार पर कुछ गंभीर सवाल उठाए थे, शायद निशाना सही जगह लगा है।