रामगढ़ : माता वैष्णो देवी मंदिर रामगढ़ का 31वां वार्षिकोत्सव शनिवार को कलश पूजन के साथ शुरू होगा। इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण कलश यात्रा नहीं निकाली जायेगी।वार्षिकोत्सव में सभी धार्मिक अनुष्ठानों के मुख्य यजमान सजल चड्डा एवं उनकी पत्नी सीना चड्डा होंगे। माता वैष्णों देवी मंदिर ट्रस्ट के सचिव महेश मारवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्षिकोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर को फूलों एवं विद्युत बल्बों से आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है।
5 फरवरी को प्रातः 10 बजे कलश पूजन, 6 फरवरी को प्रातः 10 बजे गणेश पूजन, मंडप प्रवेश व अग्नि प्रवेश कराया जाएगा। 7 फरवरी से 12 फरवरी तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से पूजन, शतचंडी यज्ञ, पाठ, हवन इत्यादि का आयोजन होगा। वहीं 10 फरवरी को संध्या तीन बजे से मंदिर परिसर में महिला मंडली द्वारा कीर्तन किया जाएगा। 11 फरवरी को रात्रि नौ बजे से माता वैष्णो देवी की प्रतिमा का दूध स्नान व 12 फरवरी को भंडारा (प्रसाद वितरण) का आयोजन किया जाएगा। श्री मारवाह ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए वार्षिकोत्सव के सभी धार्मिक कार्यक्रम सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी सामाजिक दूरी, मास्क सहित सभी दिशा- निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए संपन्न कराए जाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंजाबी हिंदू बिरादरी और माता वैष्णो देवी मंदिर ट्रस्ट के सदस्य जुटे हुए हैं।