Breaking News

झामुुुमो की बैठक में संगठन मजबूती को लेकर हुई चर्चा

जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू ने दिये कई दिशा-निर्देश 

भुरकुंडा (रामगढ़) : झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रधान कार्यालय में बुधवार को एक आवश्यक बैठक पूर्व प्रखंड अध्यक्ष चरेंद्र बेदिया की अध्यक्षता और 20 सूत्री सदस्य इमामुल अंसारी के संचालन में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि रामगढ़ जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू और जिला सचिव विनोद कुमार महतो उपस्थित रहे। बैठक के दौरान पार्टी की मजबूती को लेकर चर्चा की गई। आपसी मतभेद भुलाकर कार्य योजनाओं को धरातल पर उतारने की बात कही गई।

वहीं बैठक मेंं जिलाध्यक्ष ने बूथ कमेटी, पंचायत कमेटी और प्रखंड कमेटी का जल्द से जल्द गठन का निर्देश दिया। मौके पर मुख्य रुप से आजाद अंसारी, हरिलाल बेदिया, मुकेश रावत, उदय मालाकार, वीरेंद्र यादव, नंदकिशोर मुंडा, योगेंद्र यादव, मुमताज अंसारी, रंजीत बेसरा, शौकत अंसारी, राजेंद्र बेदिया, सुबोध ठाकुर, आजाद राय, टुनटुन बेदिया आदि सैकड़ों सम्मानित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।