Breaking News

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़कागांव में लगा दिव्यांग प्रमाण पत्र शिविर

सिविल सर्जन ने किया औचक निरीक्षण

बड़कागांव संवाददाता

जिला स्वास्थ्य समिति हजारीबाग के द्वारा बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने को लेकर शिविर का आयोजन किया गया शिविर में प्रखंड के कई गांव से दिव्यांग लोग पहुंचे और प्रमाण पत्र बनवाया।

डॉ. मयंक प्रताप आर्थो , डाॅ. दीपक कुमार ईएनटी, डाॅ. उमेश कुमार आई, डाॅ रुपा घोष मानसिक, के द्वारा 128 दिव्यांगों को संबधित विशेषज्ञों ने जांचोपरांत उचित ईलाज के लिए सलाह दी वही दिव्यांगों को बीच प्रमाण बनाया गया ।
इस दिव्यांग प्रमाण पत्र शिविर का औचक निरीक्षण के लिए सिविल सर्जन डाॅक्टर सरयू प्रसाद सिंह,पहुंचे जिन्होंने एनडीटी के तहत सिविल सर्जन के द्वारा फाइलेरिया/ हाथी पांव रोगियों को सही समय पर दवा खाने के एंव फाइलेरिया किट लिम्फोडिया मोरबिडिटी मैनेजमेंट किट 15 मरीजों के बीच बाॅटा गया ।आरएचएम डाॅक्टर कपिल मुनि, आफरीन हुसैन, रिजनल युनिसेफ काॅडिनेटर नंद दुबे, डाॅ रुपा घोष, बड़कागांव सीएचसी प्रभारी बीएन प्रसाद, अन्य चिकित्सक के अलावे नवीन कुमार, बीपीएम अशोक कुमार, बीएएम तरुण शर्मा, एमटीएस आशिश कुमार,एंव सीएचसी के सभी कर्मचारी उपस्थित थें। शिविर में मुख्य रूप से साईट सेवर टीम के दीपक शर्मा, दिव्यांग जिला अध्यक्ष सचिन सोनी, प्रखंड अध्यक्ष लोकनाथ राणा सहित अन्य ने सहयोग किया ।