बड़कागांव संवाददाता
प्रखंड के मोतरा गांव में हार्ट अटैक से सुरेंद्र भुइयाँ की हुए मौत के बाद उनके घर पहुँचकर उनकी पत्नी सुनीता मसोमात को समाजसेवी उमेश दांगी एवम पंकज व्यास द्वारा 50 किलो आटा 50 किलो चावल 10 किलो प्याज 20 किलो आलू 15 kg तेल समेत क्रिया- क्रम में प्रयोग होने वाले सभी खाद्य सामग्री के साथ एक हजार रुपये नगद दिया गया तथा उनके अबोध बच्चों के लिए हर संभव मदद आश्वासन दिया । वही पड़ोसियों को पीड़ित परिवार को भी मदद करने का आग्रह किया। मौके पर आसमा श्री उमेश दांगी, पंकज व्यास, सुभाष कुमार, अमित कुमार , रेहान फजल आदि मौजूद थे।