Breaking News

क्रियाकर्म के लिए दिया राशन सामग्री और आर्थिक सहयोग

बड़कागांव संवाददाता

प्रखंड के मोतरा गांव में हार्ट अटैक से सुरेंद्र भुइयाँ की हुए मौत के बाद उनके घर पहुँचकर उनकी पत्नी सुनीता मसोमात को समाजसेवी उमेश दांगी एवम पंकज व्यास द्वारा 50 किलो आटा 50 किलो चावल 10 किलो प्याज 20 किलो आलू 15 kg तेल समेत क्रिया- क्रम में प्रयोग होने वाले सभी खाद्य सामग्री के साथ एक हजार रुपये नगद दिया गया तथा उनके अबोध बच्चों के लिए हर संभव मदद आश्वासन दिया । वही पड़ोसियों को पीड़ित परिवार को भी मदद करने का आग्रह किया। मौके पर आसमा श्री उमेश दांगी, पंकज व्यास, सुभाष कुमार, अमित कुमार , रेहान फजल आदि मौजूद थे।