हेमंत सरकार के राज में कोयले का अवैध खनन और कारोबार चरम पर पहुंचा: रघुवर दास
राज्य सरकार के संरक्षण में हो रहा अवैध उत्खनन,मौत के लिए सरकार जिम्मेवार: दीपक प्रकाश
रांची। झारखंड राज्य के उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के 4 जिलों में बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध खनन और कारोबार चल रहा है। राज्य के धनबाद, बोकारो, रामगढ़ और हजारीबाग जिला से कोयले का अवैध खनन और कारोबार चल रहा है। सबसे बड़ी आश्चर्य की बात यह है कि धनबाद,बोकारो और हजारीबाग के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र से कोयले का अवैध खनन और कारोबार चल रहा है। इसके बावजूद सरकार और उसमें जिला के अधिकारी कार्रवाई करते नहीं दिख रहे हैं। जिसके कारण कोयले का अवैध खनन और कारोबार चरम पर पहुंचा हुआ है। धनबाद जिला में 1 फरवरी को हुई खान दुर्घटना उसी का एक उदाहरण है। उपरोक्त बातें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कही। उन्होंने कहा कि धनबाद में हुई खदान दुर्घटना अत्यंत दुखद है हेमंत सरकार के राज् में अवैध खनन चरम पर पहुंचा हुआ है। इस कारण खदान दुर्घटनाएं बढ़ी है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि मृतकों के परिजनों को तत्काल मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए। कोयले का अवैध खनन और कारोबार पूरी तरह से बंद नहीं हुआ तो भाजपा इसके खिलाफ जोरदार मुहिम चलाएगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि हेमंत सरकार में खनिजो की तस्करी और अवैध उत्खनन आम बात हो गई है।
उन्होंने कल निरसा, धनबाद में अवैध उत्खनन के कारण हुई मौत पर चिंता व्यक्त करते हुए श्री प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार मौत की जिम्मेवार है।
उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन की मिलीभगत से राज्य के संसाधन लुटे जा रहे। जिसमे गरीबों, मजदूरों की जान जा रही है।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अविलंब ऐसे अवैध कार्यों पर रोक लगाए ।