भुरकुंडा (रामगढ़) : सयाल मोड़ के निकट एमसीएल कॉलोनी में एक गरीब परिवार की बच्ची पिछले छ: महीनों से पैर में इंफेक्शन से जूझ रही है। वह चलने में असमर्थ होती जा रही है। तंगहाली के कारण परिजन बच्ची का ऑपरेशन करा पाने में असमर्थ हैं। इस दिशा में पहल करते हुए गरीब समाजसेवी संघ ने मदद का हाथ बढ़ाया है। बुधवार को एमसीएल कॉलोनी पहुंचकर संघ के पदाधिकारियों ने बच्ची के इलाज के लिए आर्थिक सहयोग देते हुए संघ हर संभव सहयोग का भरोसा भी दिलाया है। बच्ची का इलाज रांची में होना है। अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित संघ के महासचिव मनोज राम ने आर्थिक सहयोग देते हुए कहा कि बच्चों की जिम्मेवारी पूरे समाज की जवाबदेही है। अभाव में किसी मासूम को परेशानी उठाते देखें तो सभी सहयोग जरूर करें। एक दूसरे के सहयोग से ही समाज आगे बढ़ सकता है। मौके पर सचिव दिनकर कुमार सिंह, अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, श्यामसुंदर प्रसाद, संग्राम कुमार, उपाध्यक्ष सुभाष कुमार, हलेंद्र उरांव, संतोष कुमार मौजूद रहे।