रामगढ़। राधा गोविन्द विश्वविद्यालय, रामगढ़ के विज्ञान संकाय द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव ऑनलाइन मनाया गया । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिए वीर योद्धाओं के बारे में बताना था । छात्र-छात्राओं के बीच निबंध,भाषण और क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई । इस अवसर पर माननीय कुलाधिपति श्री बी. एन. साह ने जवान, किसान और विज्ञान के महत्व को आजादी के साथ जोड़कर अपने विचार व्यक्त किए एवं कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल ने भारत के संस्कृति, इतिहास एवं आजादी के संघर्ष को विस्तारपूर्वक बताया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विज्ञान की संकायाध्यक्ष डॉ. प्रतिभा गुप्ता ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के माध्यम से संपूर्ण हिन्दुस्तानियों को अपने संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को याद करने का मौका मिला है । कार्यक्रम का संचालन उमा कुमारी ने किया एवं कंप्यूटर विभाग के प्रमुख डॉ. संजय कुमार, प्रेमचंद महतो ने तकनीकी सहयोग द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया ।
विज्ञान संकाय के साईं प्रकाश पानीग्राही,आशीष कुमार, राहुल कुमार मंडल, दीपक कुमार, विशाल कुमार एवं नीलकमल आदि का विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम का समापन वनस्पति विज्ञान की अध्यक्ष डॉ. पूजा कुमारी जयसवाल ने किया । प्रतियोगिता में सफल हुए प्रतिभागियों को ई प्रमाण-पत्र भी दिया गया ।