Breaking News

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद गोला की बैठक संपन्न

15 वें वित्त आयोग के रुपए को पार्क बनाकर दुरुपयोग किया गोला बीडीओ: महेंद्र पाठक

गोला(रामगढ़)। आज बुधवार को गोला पार्टी कार्यालय में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल के जीबी बैठक वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता घनेनाथ चौधरी की अध्यक्षता में हुई।जिसमें मुख्य रुप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य झारखंड राज्य के सहायक सचिव महेंद्र पाठक,अखिल भारतीय किसान सभा हजारीबाग के जिला अध्यक्ष मेमन यादव उपस्थित थे। सर्वसम्मति से तय किया गया गोला प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार ,योजनाओं में हो रही लूट ,प्रधानमंत्री आवास में की जा रही अवैध वसूली ,आदिवासियों की जमीन वापसी, जन वितरण प्रणाली ने लूट एवं 14 में 15वें वित्त आयोग के रुपए को किए गए दुरुपयोग की जांच कराने आदि मांगों को लेकर गांव गांव में चौपाल लगाया जाएगा। अट्ठारह फरवरी को गोला में पार्टी कार्यकर्ताओं की कार्यकर्ता सम्मेलन एवं 25 फरवरी को प्रखंड मुख्यालय के घेराव किया जाएगा। बैठक के बाद पत्रकार सम्मेलन में संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य वह राज्य के सहायक सचिव महेंद्र पाठक ने कहा की गोला प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में 25 से ₹300000 गांव के विकास के लिए आया था, जिस का दुरुपयोग प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया, सरकार की गाइडलाइन एवं मार्गदर्शिका के दुरुपयोग करते हुए टेंडर किया और गांव के विकास के रुपए को प्रखंड मुख्यालय में पार्क बनाया गया जो सीधा सीधा गांव के अधिकार को छीनने जैसा है, इसके खिलाफ गांव में वातावरण पनप रहा है, सरकार के द्वारा कार्यवाहक त्रिस्तरीय पंचायत का गठन किया गया था ,जिसमें जिला परिषद सदस्य पंचायत समिति सदस्य मुखिया वार्ड से लेकर जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि प्रखंड विकास पदाधिकारियों की पद्धति प्रतिनिधि नामित लोगों को शामिल होना था और गांव में लाभुक समिति बनाकर मार्गदर्शिका के अनुसार पेयजल पर फोकस करना था, लेकिन प्रखंड विकास पदाधिकारी नाजायज रुपए वसूल कर फर्जी टेंडर के माध्यम से अपने चहेते को देखकर अवैध वसूली की है। और गांव के पैसे को पार्क बनाया गया है ,ताकि 15वें वित्त आयोग की रुपए की लूट की जा सके, इसका भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी विरोध करती है और चरणबद्ध आंदोलन चलाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को कटघरे में खड़ा करेगी, बैठक में भाकपा नेता महेंद्र पाठक, वरिष्ठ नेता नेमनयादव ,घनेनाथ चौधरी, तुलसी करमाली ,विनोद नायक, सरजू मुंडा ,जत्रु मुंडा, दिनेश करमाली, शंकर करमाली सहित कई लोग मौजूद थे।