- सीसीएल के सुरक्षा विभाग ने पुलिस को दी सूचना
- सड़क पर गिरे कोयले को ढो ले गये ग्रामीण
गिद्दी : सिरका स्थित साधु मोड़ के समीप बीती रात्रि में अवैध कोयला लदा पिकअप वैन जेएच 13 बी 1490 अनियंत्रित होकर पलट गया। पिकअप पर लदा कोयला सड़क पर बिखर गया। कोयला गिरने की सूचना पर आस-पास के ग्रामीण उठाकर ले गये। देखते ही देखते कोयले गायब हो गया। सूचना पर सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र की गस्ती दल घटनास्थल पर पहुंचकर गिद्दी पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद चालक वाहन से निकलकर भाग गया। सुरक्षाकर्मियों के सूचना के बाद गिद्दी पुलिस एक घंटे बाद पहुंची। इस संबंध में सीसीएल सुरक्षा पदाधिकारी एसएन तिवारी ने बताया कि अवैध कोयला लदा पिकअप वैन पलटने की सूचना गिद्दी पुलिस को दी गई। इस संबंध में थाना प्रभारी गिद्दी सुधीर प्रसाद साहू ने बताया कि पिकअप वैन अवैध ढंग से कोयला लोड कर भाग रहा था इसी क्रम में वह पलट गया, इसकी सूचना प्राप्त हुई। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में करने की बात थाना प्रभारी द्वारा कही जा रही है। कहा जा रहा है कि जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन में लगभग 2 टन से भी अधिक कोयला लोड था। साथ ही कोयले को जल्द खपाने के फेर में उक्त घटना हुई, प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि अवैध कोयला को जल्द ठिकाने तक पहुंचाने की जल्दबाजी और पकड़े जाने के भय के कारण तेज रफ़्तार से वाहनों की वजह से हादसे भी हुआ करते हैं।