रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। झामुुुमो केंद्रीय सदस्य और वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने केन्द्रीय बजट को भाजपा समर्थक चंद उद्योग समूहके पैर के तलवे में चमेली का तेल लगानेवाला बजट बताया है। प्रेस बयान के जरिये कहा है कि बजट मध्यम वर्ग के लोगों पर मंहगाई टैक्स और कर्ज का बोझ तथा मेहनतकश आम आवाम के लिए आँखों में सतरंगी चश्मा पहनानेवाला दस्तावेज है। कहा है कि भारत सरकार ने देश के सबसे बड़े सरकारी क्षेत्र भारतीय रेल को चार उद्योग समूहों के बिच में ग्रैंड सेल में डिस्काउण्ट पर देने का निर्णय ले लिया है। अब भारतीय रेल और उसकी बहुमुल्य आधारभूत संरचना एवं भू-खण्ड कौड़ियों के भाव उद्योगपतियों के हाथों का खिलौना बनेगा और आम आवाम उन उद्योगपतियों को अपने पसीने की गाढ़ी कमाई से सिंचने का काम करेगा। देश का आर्थिक मेरुदण्ड बैंक और बिमा कम्पनियाँ अब देश में व्यक्तिगत सम्पत्ती के तौर पर जानी जाएगी। युवाओं को छल कर उन्हें रोजगार केवल सपने दिखाना ही बजट का मुख्य अंश है। किसानों-महिलाओं को मिठी-मिठी बातों का आश्वासन देना जैसे शहद में विष डाल कर जहर को ही मिठा बना दिया जाता है, वही काम किया गया है। झारखंड जैसे राज्यों के साथ नाईसाफी अब लगता है कि संवैधानिक प्रावधान बन गया।