हादसे को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
पलामू। उंटारी रोड थाना क्षेत्र के लहर बंजारी गांव में मंगलवार की दोपहर में 11 हजार बोल्ट के विद्युत प्रवाहित तार टूट कर गिर जाने के कारण तीन युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इस हृदय विदारक घटना को देखकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर जिला प्रशासन, विद्युत विभाग, एवं राज्य सरकार के विरुद्ध नारे लगा रहे थे। यह तीनों युवक कोयल नदी में नहा कर धूप ताप ने के लिए चबूतरा पर बैठे थे।कि अचानक विद्युत प्रवाहित तार गिर गई। जिसके चपेट में एक-एक कर तीनों युवक आ गए जिनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इस मौत से गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। मृतकों में टोला निवासी 55वर्षीय सुरेश चौधरी ,42वर्षीय बुटन चौधरी, 24वर्षीय कुस्वर चौधरी ,शामिल हैं।जबकी बगल में बैठे लखन चौधरी एवं रामसुंदर चौधरी बिधुत प्रवाहित टार के चपेट में आने से घायल हो गए। जिन्हें बेहतर ईलाज हेतु नजदीकी मझिआंव रेफरल अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती किया गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शिव कुमार,पुलिस निरीक्षक राजबल्लभ पासवान घटनास्थल पहुंच कर घटना का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार मृतक कुस्वर चौधरी की दो वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी।जबकी मृतक कुस्वर चौधरी का एक भी संतान नहीं है।वहीं मृतक सुरेश और बूटन के तीन-तीन संतान हैं। बिजली विभाग के लचर रवैया से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंझीआव पुल के समीप उंटारी मंझीआव मुख्य पथ को जाम कर दिया। मुआवजे एवं सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे।तथा सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे।ग्रामीणों का मांग है कि जब तक बिजली विभाग के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचते हैं,तब तक शव को नहीं उठाने दिया जाएगा।घटनास्थल पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर ओझा एवं सीओ यशवंत नायक मृतक के परिजनों को सरकारी प्रवधान के तहत मिलने वाली सहायतादिये जाने का भरोसा दे रहे थे।लेकिन परिजनों ने इस बात से इंकार कर दिया। परिजनों का मांग है कि मृतक के आश्रितों को सरकारी नौकरी एवं दस लाख रुपए की सहायता राशि का लाभ दिया जाए।घटना से नाराज ग्रामीणों ने विजली विभाग की लापरवाही बताते हुए उंटारी रोड-मझिआंव मुख्य मार्ग को जाम कर दिया जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे लगभग आवागमन बाधित रहा। घटना स्थल पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी।घटना की सूचना मिलते ही राजद नेता नरेश प्रसाद सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील ठाकुर, समाजसेवी उदेश चौधरी,बसपा प्रखंड अध्यक्ष विजय राम, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, अशोक सिंह सोलंकी,अंचल निरीक्षक राजकुमार प्रसाद, उपाध्याय यादव ,ओमप्रकाश गुप्ता सहित कई लोग घटनास्थल पर पहुंच कर उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। और मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी देने की मांग राज्य सरकार से किया।