झारखंड में जंगल की जमीनों को गैरकानूनी तरीके से बेचा जा रहा:बीपी मेहता
जिला में बड़े पैमाने पर हो रहा है कोयले का अवैध कारोबार: पाठक
मांडू(रामगढ़)। मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मांडू अंचल परिषद के बैनर तले भाकपा नेता एवं पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता के नेतृत्व में जोड़ा तालाब पार्टी कार्यालय, मांडू से जुलूस निकाला गया। जो प्रखंड कार्यालय के समक्ष आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन के बाद सभा में तब्दील हो गई। सभा की अध्यक्षता प्रखंड सचिव मेवालाल प्रसाद ने किया। जनसभा का संचालन भाकपा राज्य परिषद के सदस्य सुशील कुमार द्वारा किया गया।
पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रामगढ़ सहित पूरे झारखंड में जंगल की ज़मीन को ग़ैरकानूनी तरीके से बेचा जा रहा है। जंगल में रहने वाले गरीब वनवासियों को उजाड़ जा रहा है। दाख़िल खारिज़ और मालगुजारी की रसीद काटने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। अवैध प्राइवेट खदानों का संचालन किया जा रहा है तथा बड़े पैमाने पर कोयले की तस्करी की जा रही है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने फैसला किया है कि प्रखंड स्तर से लेकर जिला एवं राज्य स्तर पर प्रकार के भ्रष्टाचार तथा गैरकानूनी कामों के विरोध में आवाज़ बुलंद की जाएगी।
इस अवसर पर बोलते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सह प्रदेश सह सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि सरकार किसानों मजदूरों एवं देश के 90% लोगों को धोखा दिया है। अच्छे दिन के सपने दिखा कर लोगों पर महंगाई, बेरोजगारी ,बेकारी, भुखमरी जैसे स्थिति को थोप दिया है, किसान विरोधी काले कानून के विरोध में 1 साल से आंदोलनरत किसानों को ठगने के लिए एमएसपी जैसे कानून बनाने की बात कही थी, जो सरकार वादे से मुकर गई है। देश के किसानों को धोखा दिया, तो दूसरी तरफ मजदूरों को श्रम कानून में संशोधन कर चार कोड में बदल दिया। देश में बेकारी बेरोजगारी भ्रष्टाचार चरम पर है। झारखंड के राज्य सरकार भी चुनावों के वक्त किए गए वादे को निभाने में विफल रही है। बरसों से जंगल में रहने वाले मांडू प्रखंड के पासी टोला एवं मल्हार टोला तीन पीढ़ियों से रह रहे हैं। हर छह माह, साल भर के बाद फॉरेस्ट की ओर से उजाडने की धमकी दिया जाता है। लगभग 300 परिवार आज भी झुग्गी झोपड़ी बनाकर जंगलों में रह रहे हैं। सरकार अभिलंब उन लोगों को वन पट्टा देकर बसाने की व्यवस्था करें। राज्य की हेमंत सरकार भी वादाखिलाफी कर रही है। गैरमजरूआ जमीन के बंद पड़े रसीद चालू करने, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने के वादे धरे के धरे रह गए, बल्कि राज्य में भ्रष्टाचार कोयले की तस्करी बढ़ गई है। मांडू प्रखंड में जन वितरण प्रणाली की दुकानों में लूट मची हुई है। सरकारी भूमि जंगल की भूमि माफियाओं के द्वारा भोले भाले लोगों के हाथों बेचा जा रहा है। राशन कार्ड जरूरतमंद लोगों को न देकर, सुखी संपन्न लोगों को दिया जा रहा है। प्रत्येक कार्ड में 1 किलो अनाज की कटौती की जा रही है।
राज्य परिषद सदस्य सुशील कुमार ने कहा कि 14वें वित्त आयोग एवं 15वें वित्त आयोग के रुपए का बंदरबांट करके 40 गुणा बढ़े हुए कीमतों पर जल मीनारों का निर्माण करवाया जा रहा है। ₹55000 के जल मीनार को 3 से लेकर 4 से 5 लाख तक निकाले जा रहे हैं। प्रखंड में दाखिल खारिज के नाम पर प्रति दाखिल खारिज 40 से ₹50 हजार रुपये वसूल किए जा रहे हैं। आदिवासियों की जमीन कौड़ी के मोल में गैर आदिवासी एग्रीमेंट के नाम पर हड़प रहे हैं, लेकिन प्रखंड एवं जिला प्रशासन अवैध कारोबार में रुपए वसूलने में मशगूल है। इसीलिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी तमाम बिंदुओं को लेकर प्रखंड की जनसमस्याओं को एकत्र कर क्रमवार जन आंदोलन चलाएगी। महेंद्र पाठक ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी गरीबों मजदूरों असहाय लोगों के साथ खड़ी है ,किसी भी परिस्थिति में अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगी ,अन्याय के खिलाफ कम्युनिस्ट पार्टी हमेशा लड़ती रही है, लड़ती रहेगी।
सभा को पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव महेंद्र पाठक ,राज्य परिषद के सदस्य सुशील कुमार, किसान नेता नेमन यादव, मजहर एवं प्रखंड सचिव मेवालाल प्रसाद ने संबोधित किया।
इस अवसर पर किशोरी गुप्ता, कयूम मलिक ,रवीया खातून ,इकबाल मिर्जा, रोहन लाल, रविकांत प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद ,संतोष कुमार, विनय झा, दशरथ राम, निमन यादव ,कयूम खान, बबलू उरांव, भगत, हीरालाल महतो, मनहरण मल्हार, तेजल महतो, कुलेश्वर मेहता, रविकांत प्रसाद, तुलसी साहू ,दशरथ साहू, कुलेश्वर साहू, रामेश्वर महतो सहित कई लोग मौजूद थे।