Breaking News

केंद्रीय बजट जनता के लिए दुखदाई साबित होगा: सुधीर मंगलेश

रजरप्पा(रामगढ़)। जिला के दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश ने कहा कि केंद्रीय बजट 2022-23 में किसी भी प्रकार की राहत ग्रामीण भारत एवं साधारण नागरिकों को नहीं दिया गया है । वहीं दूसरी ओर कॉरपोरेट टैक्स में कमी करके देश में साधन संपन्न लोगों को काफी सहूलियत दी गई। बजट से युवाओं के रोजगार के रास्ते नहीं खुलेंगे । साधारण लोग प्रतीक्षा कर रहे थे। झारखंड के हाथ रहे खाली। इस बजट में कुछ भी नहीं है । कोरोना काल में झारखंड के लोगों को आस थी कि केंद्र से उसे कुछ सपोर्ट मिलेगा । आगे बढ़ने और संकट से उबरने को मदद मिलेगी पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ । गरीबों की जेब खाली ही रही । इतना ही नहीं , नौकरीपेशा , मध्यम वर्ग , किसान की जेबें भी खाली ही रह गयी गयी हैं । युवाओं की आस भी इस बजट से टूटी है । खपत बढ़ाने के लिये इसमें कोई विजन, प्लान नहीं है।