Breaking News

जनविश्वास का है यह बजट : संजय सेठ

कहा, मजदूर किसान के साथ भारत की हर संतान के लिए है यह बजट

रांचीकेंद्रीय बजट 2022-23 पर प्रतिक्रिया देते हुए राँची के सांसद संजय सेठ ने इसे जन विश्वास का बजट बताया। सांसद श्री सेठ ने कहा कि यह बजट जनता और सरकार का एक दूसरे के प्रति बढ़ रहे विश्वास का बजट है। यह बजट देश के विकास को नई गति प्रदान करने वाला बजट है।
इससे अबतक चल रही विकास योजनाओ में और भी गति आएगी।
उन्होंने कहा कि पीएम गति शक्ति से संबंधित निवेश के लिए 50 साल तक का ऋण मुक्त ब्याज राज्यों को दिया जाएगा। यह बहुत बड़ी बात है। झारखंड जैसे राज्य को विकास योजनाओं और राज्य के नागरिकों के जीवन स्तर को उठाने में इससे बड़ी मदद मिलेगी। वही 400 की संख्या में वंदे भारत एक्सप्रेस और 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल प्रदान करने से जहां देश, रेल के मामले में नई गति और शक्ति के साथ दौड़ेगा वही कार्गो टर्मिनल के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं व कृषि उत्पादों की आवाजाही भी सुगम हो सकेगी। यह बजट आनेवाले ढाई तीन दशक को अमृत काल बनाने के लिए अर्थव्यवस्था को मजबूत देने वाला बजट है।
श्री सेठ ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, यह तीनों ही किसी भी देश के विकास की आधारभूत संरचना होती है। और खुशी इस बात की है कि इस बजट में इन तीनों क्षेत्रों में महत्वपूर्ण ध्यान दिया गया है। इसके साथ साथ रक्षा के क्षेत्र में जो प्रावधान किए गए हैं, उससे देश रक्षा के मामले में और भी मजबूत होगा। कुल मिलाकर कहा जाए तो यह पूरे परिवार का बजट है। बच्चों का भी बजट है, बड़ों का भी बजट है, युवाओं का भी बजट है। मजदूर किसानों का बजट है। और भारत माता की हर संतान का बजट है।