Breaking News

मोटरसाइकिल सवार की मौत, परिजन ने थाने में दिया आवेदन

बड़कागांव संवाददाता

बड़कागांव निवासी मुकेश कुमार सोनी पिता बुद्धि नाथ साव ने बड़कागांव थाने में आवेदन दे कर अपने छोटे भाई वीरेंद्र सोनी के हत्या का आरोप लगाया है। आवेदन में उल्लेख किया गया है की वीरेंद्र सोनी हीरो फिनकॉर्प में कार्यरत था। सोमवार को लगभग 10:30 बजे घर से काम के लिए निकला था। रास्ते में मह टिकरा से पहले छोटे पुल के पास गणेश महतो पिता सरजू महतो, मनोज महतो पिता गणेश महतो, सुनील महतो पिता सिकंदर महतो, विक्की महतो पिता सिकंदर महतो और जुगेश्वर महतो पिता खुशी महतो मिल कर वीरेंद्र सोनी को आता देख तार खींच दिया जो बिल्कुल नंगा था। तार गले में फंस गई और मोटरसाइकिल सहित वीरेंद्र गिर गया जिससे मौके पर ही वीरेंद्र की मृत्यु हो गई। घटना स्थल से वीरेंद्र का मोबाइल भी चोरी हो गया है। इस संबंध में वीरेंद्र की पत्नी, बेटा और बेटी को न्याय दिलाने के लिए उपरोक्त लोगों पर कार्यवाही करने का मांग की गई है। मामले को लेकर बड़कागांव थाना प्रभारी गौतम कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि लाश को पोस्टमार्टम को लेकर हजारीबाग दिया गया है मामले की तफ्तीश की जा रही है।