उरीमारी : केकेसी उच्च विद्यालय सयाल में सोमवार को प्रधानाध्यापिका शिव कुमारी के सेवानिवृत्ति पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिक्षक रंजीत राम ने की। कार्यक्रम में जिला पार्षद अर्चना देवी ने कहा कि विद्यालय परिवार प्रधानाध्यापिका के योगदान को कभी नहीं भूल सकता है। सेवानिवृत्ति जीवन का पड़ाव है जिससे सभी को गुजरना है, लेकिन विदाई की घड़ी दुखदाई होती है। अवसर पर बच्चों ने कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। विद्यालय का प्रभार संजीत राम को दिया गया। मौके पर सयाल दक्षिणी पंचायत मुखिया उर्मिला देवी, केके पंचायत मुखिया रीता कुमारी सहित कई मौजूद थे।