Breaking News

सीसीएल बरकासयाल में 24 कर्मियों की दी गई भावभीनी विदाई

उरीमारी : सीसीएल बरकासयाल स्थित सयाल रेस्ट हाउस में सोमवार को सादे समारोह का आयोजन कर 24 सेवानिवृत्त कर्मियों को विदाई दी गई। अवसर पर मुख्य रूप से बरकासयाल प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक अमरेश. कुमार सिंह मौजूद रहे। उन्होंने सेवानिवृत्त अधिकारियों को उपहार देकर सम्मानित किया और उनके सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दी। समारोह में स्टाफ ऑफिसर आरआर श्रीवास्तव, वरीय प्रबंधक एसपी सहाय, वरीय प्रबंधक एसके चौबे उपस्थित रहे।

ये हुए हैं सेवानिवृत्त :

 डॉ. एसडी मिंज, रामाशीष कुमार, सुमन कुमार झा श्रीकांत प्रसाद, पुष्पा देवी, उमाशंकर प्रसाद, सुलेमान अंसारी, सत्येंद्र प्रसाद सिंह, सत्येंद्र, परमानंद कुमार साहू, चंद्रशेखर पांडेय बुधियारिन बाई, हेमंत कुमार गोस्वामी, महेश्वरी प्रसाद, रामानंद सिंह, शिवलाल मांझी, राम नरेश पासवान, अनु घांसी, विद्या राम, सुजीत कुमार ठाकुर, विनोद प्रसाद, संतोष कुमार हाजरा, मथुरा मांझी, दीपलाल प्रसाद शामिल हैं। वहीं बताया गया कि अधिकारी शिवकुमार प्रिया गोस्वामी भी सेवानिवृत्त हुए हैं।