Breaking News

झारखंड सरकार सरकारी गैर सरकारी स्कूलों को खोलने के पहले बच्चों के वैक्सीनेशन पर गंभीरता दिखलाएं : अजय राय

रांची। झारखंड सरकार सरकारी गैर सरकारी स्कूलों को खोलने और सभी क्लास शुरू करने से पहले बच्चों के वैक्सीनेशन पर गंभीरता दिखलाएं । अभिभावक भी चाहते हैं की स्कूल खुले क्योंकि ऑफलाइन पढ़ाई की जगह ऑनलाइन कभी नहीं ले सकता । ऐसे भी पिछले 22 महीनों से स्कूल बंद है बच्चे भी घर पर बैठे बैठे अजीज आ चुके हैं और वह भी चाहते हैं स्कूल जाना, मगर संक्रमण के खतरे को देखते हुए अभिभावक अभी भी सशंकित हैं। उक्त बातें झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने कही।

उन्होंने कहा कि उन्हें भी सैकड़ों फोन आ रहे हैं कि स्कूल कब खुलेंगे और कैसे खुलेंगे। हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि जिला उपायुक्त , डी. ओ, डीएससी के माध्यम से सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूलों में पीटीए मीटिंग के माध्यम से अभिभावकों से सुझाव लिया जाय तत्पश्चात इस पर निर्णय हो ।
अजय राय ने स्कूल प्रबंधकों से भी आग्रह किया है की दलाल नुमा लोगों से बचे जो पहले से जनता द्वारा नकारे गए हैं। वह स्कूलों के शुभ चिंतक नहीं है। कल को वही इन स्कूलों के लिए भस्मासुर साबित होंगे । यह वैसे लोग हैं जब दर्जनों अर्थियां कोविड-के कारण जल रही थी। उस समय भी यह लोग स्कूल खुलवाने की बात कर रहे थे । अजय राय ने स्कूल प्रबंधकों से आग्रह किया है कि वह खुद से भी इस स्कूल में अभिभावकों की बैठक कर सुझाव ले। ताकि सही निर्णय से वह जिला प्रशासन और राज्य सरकार को अवगत करा सकें।अजय राय ने बताया कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और उनके प्रभारी को अभिभावक संघ पत्र के माध्यम से पूरी वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए इस पर कार्रवाई की मांग करेगा अन्यथा संघ कांग्रेस भवन का घेराव करेगी।