Breaking News

बरकाकाना रेल थाना प्रभारी का अनुसूचित जाति नायक समाज संघ ने किया स्वागत  

बरकाकाना (रामगढ़)बरकाकाना रेल थाना के नए थाना प्रभारी राम कुमार राम का स्वागत रविवार को अनुसूचित जाति नायक समाज संघ के द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। स्वागत अनुसूचित जाति नायक समाज संघ के रामगढ़ जिलाध्यक्ष संजय नायक के नेतृत्व में बुके भेंट कर किया। मौके पर बरकाकाना रेल थाना के थाना प्रभारी राम कुमार राम ने कहा कि रेल यात्रियों को बेहतर सुरक्षा मुहैया कराना पहली प्राथमिकता होगी। रेल में यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। कहा कि बरकाकाना के लोगो का सहयोग मिल रहा हैं। सबके सहयोग से ही रेल को अपराध मुक्त किया जाएगा। मौके पर शिवराज नायक, विक्रम नायक, मनोज नायक, के अलावे पत्रकार प्रिंस वर्मा और शिवम करमाली मौजूद थे।