किसानों की दोगुनी पर दिया गया जोर
बड़कागांव संवाददाता
बायर क्राॅप साइंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संजय कृषि बीज भण्डार गुरु चट्टी, बड़कागांव स्थित बेटर लाइफ फार्मिंग सेन्टर का उद्घाटन मुख्य अतिथि देवब्रत मिश्रा द्वारा फीता काटकर किया गया। इन्द्रजीत कुमार किसानों को संबोधित करते हुए कहा – चीर के जमीन को उम्मीद बोता हूं, मैं किसान हूं चैन से कहां सोता हूं। लोग कहते है बेटी को मार डालोगे तो बहु कहां से पाओगे,जरा सोचो किसान को मार डालोगे तो रोटी कहां से लाओगे। किसानों से संबंधित चर्चा हुई। बेटर लाइफ फार्मिंग सेन्टर का मुख्य उद्देश्य एक छत के नीचे सारी सुविधाएं उन्नत बीज, खाद्य ,दवा तथा किसानों की कम पूंजी में दोगुनी आमदनी बढ़ाने का प्रयास है। बायर कंपनी के झारखण्ड डेवलपमेंट मैनेजर ने कहा किसानों के फसल उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषकों को प्रशिक्षित करना अनिवार्य है। विशिष्ट अतिथि कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ॰दुष्यंत राघव ने किसानों को मिट्टी जांच कर कृषि करने के लिए प्रेरित किया। ताकि फसल को साही मात्रा में दवा, खाद्य पानी मिल सके।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य अतिथि देवव्रत मित्रा( उपप्राचार्य संत जेवियर स्कूल, ह॰बाग) कुणाल गुप्ता (संत जेवियर स्कूल,ह॰बाग)बायर कंपनी के कुन्दन सिंह, अंकुश सिंह, सोनू ,लोकनाथ कुमार व कृषक शामिल थे।