Breaking News

अखिल भारतीय किसान महासभा ने किसानों की समस्या पर की चर्चा

आगामी पंचायत चुनाव को लेकर किया विचार-विमर्श
भुरकुंडा (रामगढ़) :  देवरिया पंचायत भवन में रविवार को अखिल भारतीय किसान महासभा का का बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता एवं संचालन सरयू मुंडा ने किया। बैठक में किसानों की समस्या और आने वाले पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों को चर्चा की गयी। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि हीरा गोप उपस्थित रहे। इस बैठक में आने वाली पंचायती चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवार का चयन किया गया।  जिसमें जिला परिषद से सरयू मुंडा और मुखिया से विकास कुमार के  चुनाव लड़ने का सभी ने सहमति जताई। इस दौरानभाकपा माले के प्रखंड सेक्रेटरी मनोज बड़ाईक ने कहा कि केंद्र सरकार आदिवासियों को बरगलाने का काम कर रही है। उनके जंगल जल जमीन छीनने का काम कर रही है। भारत सरकार के सभी सरकारी संस्थानों को निजी कंपनियों को बेचकर भारत के युवाओं को बेरोजगार बनाने का काम कर रही है। इसके खिलाफ हमें जागरुक होकर लड़ाई लड़ना होगा।

कहा गया कि पंंचायत चुनाव में भी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। दारू-मुर्गा बांटकर वोट लेने की बजाय पैसा बचाकर ग्रामीणों की समस्या के समाधान मेें लगेगा तो समाज के काम आएगा। लोगों का विश्वास और उनका वोट भी मिलेगा। लालच देकर किसी से वोट मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बैठक सुरेंद्र मुंडा, नागेश्वर मुंडा, मनोज बेदिया, देवनंदन गोप, नरेश बड़ाइक, रोहित, वीरेंद्र राजेंद्र, श्यामलाल, सावित्री देवी, संजय, उमेश, छोटेलाल, बालेश्वर, दीपक, लखन, वीरेंद्र, चरकु मुंडा,विशेश्वर सहित अन्य उपस्थित थे।