नारायण साहू मेमोरियल बी डिवीजन जिला लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2021-22
भुरकुंडा (रामगढ़) ।सिरका क्रिकेट क्लब, रामगढ़ Vs रॉयल क्रिकेट क्लब के बीच सेमी फाइनल मैच खेला गया है।सिरका क्रिकेट क्लब टॉस जीतकर निर्धारित 40-40 ओवर के मैच में 33 ओवर में अपने सभी 10 विकेट खोकर 157 रन का स्कोर खड़ा किया जवाब में रॉयल क्रिकेट क्लब मात्र 27.5 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 94/10 रन बनाकर ऑल ऑउट हो गया और सिरका क्रिकेट क्लब 63 रन से मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित किया,
सिरका क्रिकेट क्लब के मुख्य बल्लेबाज जयदीप सिंह ने 51 रन प्रिंस कुमार 32 रन, प्रशांत सिंह 20 रन,आयुष कुमार 21 रन बनाया, जवाबी गेंदबाजी करते हुए रॉयल क्रिकेट क्लब के हर्षित कुमार, प्रत्यूष कुमार, शिवम शर्मा को 2-2 विकेट वही प्रेम को 1 विकेट मिला, रॉयल क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज हर्षित कुमार 24 रन बनाया अपने टीम के लिए प्रत्यूष 18 रन, राहुल महतो 14 रन, सनी 11 रन मुख्य बल्लेबाज RCC के, सिरका क्रिकेट क्लब के गेंदबाज आलोक सिंघवाल 6 विकेट, प्रशांत कुमार, सागर, अजय कुमार को एक-एक विकेटमिला।
मैच एंपायर सुधांशु कुमार एवं भीम कुमार उपस्थित थे। उद्घाटन करता रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अरुण कुमार राय, महेंद्र राणा उपस्थित थे।