रामगढ़। भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष के सुअवसर पर मनोविज्ञान विभाग, राधा गोविन्द विश्वविद्यालय, रामगढ़, झारखण्ड द्वारा 30 जनवरी को विभागीय व्याख्यान और पोस्टर मेकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
विभागाध्यक्ष डॉ. स्मृतिकना घोष ने विद्यार्थियों को बताया कि आज़ादी का अमृत महोत्सव 15 अगस्त 2022 को स्वतंत्र भारत के 75 साल पूरे होने के अवसर पर इसके संस्कृति और गौरवशाली उपलब्धियों के इतिहास को मनाने के लिए भारत सरकार की एक पहल है । यह महोत्सव भारत के उन लोगों को समर्पित है।जिन्होंने भारत की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”आज़ादी का अमृत महोत्सव” की आधिकारिक शुरुआत 12 मार्च, 2021 को हुई । आज के युवाओं को राष्ट्र के गौरवशाली भविष्य की दिशा में छोटे-छोटे कदम उठाने के लिए एक साथ लाने का प्रयास है । इस मौके पर मनोविज्ञान विभाग के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्याथी उपस्थित थे। स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों ने अपने विचार भी व्यक्त किए।