स्थानीय स्तर पर लोगों को मिलेंगी ऑनलाइन सेवाएं और दिव्यांग बनेंगे स्वावलंबी : ममता देवी
गोला(रामगढ़): जिला के गोला डिजिटल एंपावरमेंट फाउंडेशन के तत्वाधान में डिजिटल टूल्स वितरण का आयोजन गोला डिजिटल डन सेंटर में किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी कर कमलों से उपस्थित दिव्यांग व ग्रामीण महिला स्वयं सेवक के बीच 8 प्रिंटर 10 टैब , सहित डिजिटल उपकरण सामग्री का वितरण किया गया ।
इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही कि टैब, प्रिंटर व डिजिटल टूल्स उपकरण के माध्यम से दिव्यांग ग्रामीण स्वंय सेवक महिलाएं अपने गांव मुहल्ले में ही लोगों सरकारी योजनाओं से जोड़ने में सहयोग करेंगे साथ ही डिजिटल सेवा ऑनलाइन सेवाएं मुहैया करवाएंगे जबकि वह खुद भी स्वावलंबी होंगे। इस तरह से दिव्यांग को एक अच्छी पहचान एवं मानसम्मान से जीवन व्यतीत कर सकते हैं और खुद अपने परिवार का भरण पोषण कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि डिजिटल एंपावरमेंट फाउंडेशन दिव्यांगों के के जीवन स्तर में सुधार करने एवं मुख्य धारा से जोडने को लेकर कगार कदम उठाए गए हैं ,वही असहाय महसूस कर रहे दिव्यांगों के लिए डिजिटल टूल्स वरदान साबित हो रहा है। डीईएफ हमेशा गरीब असहाय महिलाओं एवं दिव्यांगों को उद्यमी को अन्तरपेनियोर बनाने ,आत्मनिर्भर बनाने को लेकर कई कदम उठा रखी है जो सराहनीय पहल है। वर्तमान समय में गांव की आवश्यकता है कि गांव में डिजिटल ऑनलाइन की सेवाएं की लाभ मिले ,जो डीईएफ पूरा कर रही है । इसके अलावा जिला समन्वयक ने बताया कि गोला , दुलमी , पेटरबार , अनगड़ा , चितरपुर रामगढ़ , केरेडारी प्रखंड में डिजिटल सेंटर गयी है। बताते चलें कि डिजिटल एंपावरमेंट फाऊंडेशन के द्वारा रामगढ़ जिला में 1000 महिला उद्यमियों एवम रांची जिला में दो हजार महिला उधमियों को डिजिटल साउंड एवम लेट्रेट कर आज की मांग के अनुरूप उन्हें तैयार किया जा रहा है ,ताकि वह अपने उत्पादन को सोशल मीडिया के माध्यम से कैसे बेहतरीन ढंग से मार्केट तक पहुंच उनकी बढ़ पाएगी।साथ ही उन्हें उचित मूल्य भी मिल सके इसके लेकर उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है। मौके पर गोला प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष राम विनय महतो , समाजसेवी बजरंग महतो, सुदामा महतो, बसंत बिहारी सिंह ,वीरेंद्र प्रसाद बेदिया,सुषमा कुमारी, अनिता, गौरीशंकर महतो ,किरण देवी, नरेश बेदिया , कुमारी ,पिंकी कुमारी ,रेखा कुमारी, सोनी कुमारी ,किरण देवी, सौरभ कुमार ,प्रमिला देवी ,मिना देवी ममता देवी गुलेश्वरी देवी ,योगेंद्र महतो सुदेश महतो तेजू महतो दीपक मुंडा , सीता देवी, सोनी कुमारी वर्मा, निर्मला देवी, गीता देवी, आरती कुमारी, मनीषा देवी, ,नेहा कुमारी किरण देवी मंजू देवी निर्मला देवी ,किरण विश्कर्मा अमृत मुंडा ,शंकर महतो सहित कई लोग शामिल थे।