Breaking News

भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात 

विधायक जेपी पटेल और राकेश प्रसाद विशेष रूप से रहे उपस्थित

रामगढ़। भाजपा जिला कार्यालय में दिन के साढ़े ग्यारह बजे जिलाध्यक्ष के अगुवाई में मन की बात कार्यक्रम सुनने का विशेष प्रबंध किया गया । इस वर्ष के प्रथम और मन की बात की 85 वीं कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी के अमृतमहोत्सव का जिक्र करते हुए कहा कि सिर्फ देश ही नहीं अन्य देशों में भी इसको लेकर उत्साह रहा है।उन्होंने गुमनाम नायकों के जीवन की संघर्षों की चर्चा की और कहा कि अब पद्म पुरस्कार साधारण लोगों के असाधारण कृतियों के लिए दिया जा रहा है । वहीं महिला सशक्तिकरण की बात करते हुए उतराखंड की  बसंती देवी के संघर्षों का उल्लेख किया। आत्मनिर्भर भारत के लिए हमें जी-जान से लगना है ।
भारत शिक्षा और ज्ञान की तपोभूमि रही है । एक तरफ जहां महामना मदन मोहन मालवीय ने बीएचयू की स्थापना की, वहीं गुरुदेव रविन्द्र नाथ टैगोर ने शांति निकेतन की । देश के एक करोड़ से अधिक बच्चों ने अपने मन की बात को पोस्टकार्ड में लिखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को भेजा। उन्होंने कहा कि नयी पीढ़ी  के सोच व्यापक और बड़ी है । उन्होंने  बाघिनT-15 और घोड़ा विराट का जिक्र करते हुए उनके उत्कर्ष को अदभुत कहा । शारीरक तंदुरुस्ती के लिए देश के युवाओं से मणिपुर के थोनमउंजा नीरजाय सिंह से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। उन्होंने कोरोना वैक्सीन को लेकर युवाओं के उत्साह को सराहा । उन्होंने स्वच्छ्ता ,सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान ,वोकल फोर लोकल का मंत्र का पुनः जिक्र करते हुए जिम्मेदारी लेने  की बात की । भ्रष्टाचार देश को दीमक की तरह चट कर रहा है ।उन्होंने कहा कि सभी जब अपने कर्तव्य को प्राथमिक देंगे तभी भ्रष्टाचार समाप्त होगा ।उन्होंने यह भी बताया कि अब गणतन्त्र दिवस उत्सव कार्यक्रम 23 जनवरी से 30 जनवरी तक मनाया जाएगा । आज कृतज्ञ राष्ट्र महात्मा गांधी को याद कर रहे हैं।बापू को उनके पुण्य तिथि पर नमन ! इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने कहा कि मनकी बात कार्यक्रम हम सभी के लिए बहुत ही प्रेरणादायक है।हर माह के अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी ने  बुथों पर मनाने जाने वाले कार्यक्रम में शामिल किया है । माण्डू विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश भाई पटेल,बीस सुत्री के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश राकेश प्रसाद,प्रवक्ता अविनेश कुमार,वरिष्ठ नेता रंजीत कुमार सिन्हा,प्रकाश मिश्रा, नारायण चन्द्र भौमिक,अमरेन्द्र कुमार गुप्ता, चन्द्रशेखर चौधरी ,रंणजय कुमार ,प्रो संजय सिंह,डाक्टर संजय कुमार सिंह पीटीपीएस,इलारानी पाठक,जिला के राजू चतुर्वेदी ,बलराम प्रसाद, सरिता ठाकुर,अखिलेश प्रसाद, जिला महामंत्री खिरोधर साहु,जिला मंत्री राजेन्द्र कुशवाहा, दिलीप सिंह, रमेश वर्मा, संजीव कुमार बावला,किरण देवी, बसुध तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष दीनदयाल कुमार, जिला मीडिया प्रभारी राजीव रंजन प्रसाद, सत्यजीत.चौधरी, भीमसेन चौहान, जिला सोशल मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा, राकेश पाण्डा आईटी सेल.प्रभारी प्रवीण कुमार सोनु धीरज साहु मंडल, अध्यक्ष मनोज गिरि, तोकेश सिंह, सतीश मोहन मिश्रा, सुरेंद्र करमाली,गणेश प्रसाद, बबलू साव,अशोक कुमार,राजेन्द्र महतो, संजू बाबा ,संजय साह,उमेश सहित रामगढ़ जिला के सभी बुथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचारों को सुना ।

मन की कार्यक्रम प्रारम्भ होने से पूर्व भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला के पदाधिकारियों व नगर परिषद अध्यक्ष व पदाधिकारी के  उपस्थित में महात्मा गांधी के 74वीं पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।