भाकपा माले इसका जोरदार विरोध करेगा
रामगढ़। सरकारी- गैरमजरूआ भूमि पर भूमि चोरों के द्वारा अवैध कब्जा कर मकान बनाए जाने के विरुद्ध अविलम्ब कार्रवाई कर सरकारी भूमि को संरक्षित व सुरक्षित करने के सवाल पर उच्च अधिकारियों को आवेदन प्रेषित किया जाएगा।विदित हो कि नईसराय डॉक्टर्स कॉलोनी के पश्चिम इफिको मोड़ के बीचो-बीच विश्वनाथ चौधरी के मकान के समीप अवस्थित गैरमजरूआ भूमि खाता नंबर एक प्लॉट नंबर 1423 पर जमीन चोरों के द्वारा खरीद -बिक्री करने की मंशा से वहां एस्बेस्टस शीट का मकान बनाया गया है इस तरह से सरकारी जमीनों की लूट की जा रही है और सरकारी अधिकारी मूक दर्शक बने हुए हैं। भूमि- माफियाओं के खिलाफ कोई कारगर और मुकम्मल कार्रवाई नहीं होने के वजह से उक्त भूमि पर लगातार अवैध निर्माण का काम चलता रहा और भूमि चोरों का मनोबल बढ़ता गया । आखिरकार उक्त जमीन पर एस्बेस्टस का मकान निर्माण कर लिया है।गैरमजरूआ जमीन की अवैध कब्जा करने के मामले पर दिनांक 27/01/2022, को ही सूचना रामगढ़ अंचलाधिकारी को दी गई
है। सरकारी गैर मजरूआ भूमि को सरकार के नुमाइंदे जिम्मेवार अधिकारियों को सरकारी संपत्ति को सुरक्षित व संरक्षित करने की जवाबदेही व परम कर्तव्य है। अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है।
मगर बड़े हैरतअंगेज की बात है, कि अंचलाधिकारी-कर्मचारी को उक्त मामले पर संज्ञान में रहने के बावजूद भी सरकारी जमीन को हड़पने के विरुद्ध भूमि माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होने से भूमि चोरों का मनोबल परवान पर चढ़ा और भूमि पर एस्बेस्टस का मकान बना लिया है।
इससे प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं भूमि चोरों के साथ अधिकारी , कर्मचारी की मिलीभगत से सरकारी गैरमजरूआ भूमि की धड़ल्ले से लूट की जा रही है। वरना सूचना के बावजूद भी भूमि माफिया, सरकारी जमीन के सौदागरों पर सख्त कार्रवाई कर भूमि को संरक्षित क्यों नहीं की गई। गैरमजरूआ जमीन की लूट और बंदरबांट के खिलाफ अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़, उपायुक्त रामगढ़ एवं मुख्यमंत्री, झारखंड सरकार, रांची को भी उक्त संदर्भ पर अविलंब कार्रवाई हेतु आवेदन प्रेषित किया जाएगा। इस बात की जानकारी लक्ष्मण बेदिया और सरयू बेदिया ने दिया है।