पतरातु(रामगढ़)। जिला के पतरातू स्थित ग्राम जयनगर में आज राज्य 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के पूर्व उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद के आवास पर महात्मा गाँधी जी की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए राकेश प्रसाद ने कहा कि गाँधी जी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे । गाँधी जी के स्वच्छता अभियान के सपने को आज देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरा कर रहे हैं। राकेश प्रसाद सहित उपस्थित सभी लोगों ने गाँधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजाराम प्रजापति,सुरेन्द्र करमाली, संजीव कुमार बबला,अनिल राय,शेलेन्द्र कुमार, दशरथ कुर्मी,अशोक शर्मा,दुर्गाचरण प्रसाद,पंकज सिंह,रंजन भगत,राकेश कुमार रिंकु,ऋषि राज,विजय राय, प्रेम सिंह,मानस मुंडा,सकल मुंडा,राजेश सोनी, कमलेश सिन्हा, गोविंद तिवारी,त्रिलोकी गिरी,रामोरवेश गुप्ता,अम्बर प्रसाद, इरफान अंसारी,किशोर बेदिया, शिबू उराँव, सुरेन्द्र कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।