Breaking News

ठाकुर मोहल्ला का शमशान जाने वाली मार्ग नाली में तब्दील

बड़कागांव संवाददाता

बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत मध्य पंचायत के ठाकुर मोहल्ला का श्मशान घाट एवं कब्रिस्तान जाने वाली मार्ग इन दिनों बद से बदतर हो गई है। रोड में पैदल चलना भी ग्रामीणों को मुश्किल हो गया है ।

 

उक्त मार्ग में नाली का व्यवस्था नहीं होने के कारण ठाकुर मोहल्ला का पानी इसी रास्ते से होकर खुले में बह रहा है। जिससे रोड में कीचड़ एवं गंदा पानी से हमेशा भरा रहता है। उक्त जर्जर मार्ग से आवागमन कर रहे हैं लोगों को दुर्गंध एवं मच्छरों का सामना करना पड़ता है। अन्य दिनों के अलावा स्थानीय लोगों के लिए समस्या तब बड़ी हो जाती है जब ग्रामीणों को उक्त मार्ग से शव की अंतिम संस्कार के लिए गुजरना पड़ता है ।बताते चलें कि 2 दिन पहले ठाकुर मोहल्ला निवासी सरजू ठाकुर की पत्नी 65 वर्षीय कुसुम देवी का देहांत हो गया। अंतिम संस्कार के लिए लोग उमड़े और इसी गंदे पानी , कीचड़ भरे मार्ग से होकर लोगों को गुजरना पड़ा। यह स्थिति पिछले कई वर्षों से जस की तस बनी हुई है। लोगों ने मुखिया से जल्द से जल्द सड़क किनारे नाली बनाने एवं सड़क की मरम्मत की मांग की है।
पंचायत के मुखिया मीरा देवी के प्रतिनिधि विष्णु रजक ने कहा कि ग्राम सभा में योजना को ले लिया गया है राशि आवंटन होते ही नाली का निर्माण करा दिया जाएगा।