रामगढ़। राधा गोविंद विश्वविद्याल, रामगढ़ के राजनितिशास्त्र विभाग एवं शिक्षा विभाग में ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को स्वर्णिम इतिहास और आजादी के नायकों की अमरगाथा के बारे में बताना रहा । कार्यक्रम के दौरान राजनीतिशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ प्रेम प्रकाश ने इस कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के पास गर्व करने के अथाह भण्डार है, समृद्ध इतिहास है, चेतनामयी सांस्कृतिक विरासत है । अतः हमें इन सूचनाओं को अगली पीढ़ी में स्थानान्तरित करने की आवश्यकता है । इस अवसर पर विभाग की व्याख्याता डॉ एंजेला एवं डॉ नीलम रुण्डा ने भी अपने विचार व्यक्त किए । शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता को सम्बोधित करते हुए व्याख्याता अर्चना राणा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों में भारत के संघर्ष की कहानी, उसके इतिहास को जीवंत रूप दिया जा सकता है ।
छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग के माध्यम से अपने सृजनात्मक शक्ति को दर्शाया साथ ही आकर्षक पेंटिंग बनाने वाले विद्यथियों को ई प्रमाण-पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।