Breaking News

विधायक ममता देवी ने विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास

क्षेत्र का विकास पहली मेरी प्राथमिकता: ममता देवी

रामगढ़। विधायक श्रीमती ममता देवी द्वारा आज विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया। छत्तर मांडू में पीसीसी,छत्तर मांडू में श्मशान घाट का शेड निर्माण, दुसाध मोहल्ला में पीसीसी पथ, साहू मोहल्ला में पीसीसी पथ, गढ़बांध तालाब में सीढ़ी का निर्माण, तथा ग्राम लोलो में पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। सभी जगह पर उपस्थित ग्रामीणों द्वारा विधायक ममता देवी का जोरदार स्वागत किया गया।

 

उसके पश्चात विधायक द्वारा भूमि पूजन कर तथा नारियल फोड़कर सभी योजनाओं का शिलान्यास किया गया।मौके पर विधायक श्रीमती ममता देवी ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है।लोगों ने जिस आकांक्षा और उम्मीद से मुझे सेवा करने का मौका दिया है उसे जरूर पूरा करूंगी। मौके पर विधायक प्रतिनिधि सह जिला प्रवक्ता मुकेश यादव, जिला उपाध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी, नगर अध्यक्ष संजय साव, शहजाद खान, अनिल मुंडा, टिंकू खान, गगन करमाली,साजिद खान,समीर खान, संतोष नायक, पप्पू पासवान, योगेश नायक,सागर नायक, आसिफ खान, भारत महतो, हीरालाल महतो,दिगंबर प्रसाद गुप्ता, राजन करमाली, लेखराज महतो, संजय गुप्ता, धान सिंह बोदरा इत्यादि उपस्थित थे।