Breaking News

सुशांत केस : डीआरडीओ गेस्ट हाउस में रिया चक्रवर्ती से सीबीआई पूछताछ जारी

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम मुंबई के सांताक्रूज में स्थित डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में पहुंची. सीबीआई की टीम रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है. रिया अपने सहयोगी सैमुअल मिरांडा के साथ डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पहुंचीं.

आमने सामने बिठाकर भी पूछताछ करेगी

इससे पहले गुरुवार को रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती और सिद्धार्थ पिठानी डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे थे जहां सीबीआई ने उनसे पूछताछ की. फिलहाल दोनों गेस्ट हाउस में मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक सीबीआई रिया व सैमुअल से शौविक, सिद्धार्थ और गवाहों के आमने सामने बिठाकर भी पूछताछ करेगी.

बीते रोज अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने की आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के सांता क्रूज स्थित आवास पर मुंबई पुलिस की एक टीम गुरुवार को पहुंची. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पूछताछ के लिए उनके पिता को अपने साथ ले गई. ईडी के अनुरोध पर पुलिस की टीम चक्रवर्ती के घर पहुंची थी. इससे पूर्व अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने उनकी और उनके परिवार की जान को खतरा होने का दावा करते हुए मुंबई पुलिस से सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया.

Check Also

लोकसभा के अधीनस्थ आयुष मंत्रालय की बैठक में शामिल हुए सांसद संजय

🔊 Listen to this रांची में प्राकृतिक चिकित्सा की अपार संभावनाएं जड़ी बूटियों खेती को …