Breaking News

तीन साल के कार्यकाल में रामगढ़ डाक विभाग आगे बढ़ा : कुणाल प्रियदर्शी

  • रामगढ़ ग्रामीण डाक संघ के द्वारा रामगढ़ के सहायक डाक अधीक्षक को दी गयी विदाई
  • विदाई समारोह के दौरान छलक उठे आंसू
  • रामगढ़ के सहायक डाक अधीक्षक का ट्रांसफर चाईबासा जिला हुआ

गोला (रामगढ़)जिला के गोला प्रखंड के भेड़ा नदी के समीप महाकाल होटल में शनिवार को रामगढ़ जिला डाक सेवक संघ के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह के दौरान रामगढ़ जिला के सहायक डाक अधीक्षक कुणाल प्रियदर्शी को भावभीनी विदाई दी गयी।

इस दौरान रामगढ़ जिला ग्रामीण डाक सेवक संघ के जिला सचिव सर्वेश कुमार और कार्यकारी अध्यक्ष नसीम अख्तर के द्वारा संयुक्त रूप से शॉल ओढ़ाकर और बुके देकर सहायक डाक अधीक्षक को सम्मानित किया गया। मौके पर रामगढ़ जिला के सहायक डाक अधीक्षक कुणाल प्रियदर्शी ने कहा कि रामगढ़ डाक सेवक संघ के तमाम लोगो का प्यार और आशीर्वाद भरपूर तरीके से मिला हैं। मेरा 3 साल का कार्यकाल रामगढ़ में बेहतर रहा और रामगढ़ डाक विभाग इन तीन वर्षों में आगे बढ़ा है। विदाई समारोह के दौरान सहायक डाक अधीक्षक ने कहा कि आप सभी डाक सेवक संघ के लोग पूरे ईमानदारी से अपने कार्य को करें। आपकी काम ही आपका पहचान है। आयोजित विदाई समारोह के दौरान सहायक डाक अधीक्षक के बेहतर कार्यकाल पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान सभी के आंख नम हो गए। मौके पर अंकेक्षक विजय गोप, शम्भू नाथ सिंह, धर्मेंद्र बघतिया, सुख देव ठाकुर, सुनीता देवी, जीवन महतो, दिलीप महतो, सीता राम केशरी, भीम राम, कुलदीप महतो, दिलीप महतो, शांति महतो, अवधेश कुमार आदि थे।