Breaking News

बच्चों का वैक्सीनेशन होने के उपरांत स्कूल खुले तो होगा ज्यादा बेहतर : अजय राय

रांचीबच्चों का वैक्सीनेशन होने के उपरांत स्कूल खुले यह ज्यादा बेहतर होता बावजूद भी अगर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूल खोला जाता है तो भी अभिभावक बच्चों को भेजने के बारे में सोचेंगे । उक्त बातें झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने कही।उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री वैसे दलाल लोगों को बैठाकर सुझाव लेते जिन्हें बच्चों के भविष्य से कही लेना देना नही उन्हें सर्फ दलाली करनी है।मंत्री को वैसे दलालों से बचना चाहिए ।
अजय राय ने कहा कि पिछले लगभग 2 साल से कोविड-19 के कारण जब रोज दर्जनों लोग मर रहे थे। उस समय भी ये दलाल लोग स्कूल खुलवाने पर आमादा थे।आखिर क्यों परेशान है ये दलाल इसको हर अभिभावकों को सोचने की जरूरत है।
अजय राय ने कहा कि आज हर अभिभावक परेशान है चुकी पिछले 22 महीनों से बच्चे स्कूल नही जा पा रहे है और हमारा भी मानना है कि ऑफलाइन पढ़ाई की जगह ऑनलाइन नही ले सकता । उन्होंने कहा कि हम भी चाहते है की स्कूल के सभी क्लास के बच्चे स्कूल जाए। इसके लिए सरकार को चाहिए कि हर स्कूल में इस मुद्दे पर पीटीए मीटिंग बुलाकर अभिभावकों से सुझाव ले। ताकि सही वस्तु स्थिति सामने आए और उसके बाद इस पर राज्य सरकार निर्णय लेती है तो वो ठीक होता ।