Breaking News

मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों की उप विकास आयुक्त ने की समीक्षा

रामगढ़जिले के विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने शनिवार को समाहरणालय के ब्लॉक बी स्थित सभागार में मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने सामाजिक अंकेक्षण एवं समवर्ती अंकेक्षण के दौरान अलग-अलग प्रखंडों में सामने आए मामलों पर की गई कार्यवाही एवं उसके विरुद्ध की गई वसूली की समीक्षा करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने एनएमएमएस पोर्टल पर मास्टर रोल अपडेट करने के संबंध में हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारियों को मनरेगा मेट के माध्यम से समय से मास्टर रोल अपलोड सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

इस दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में मनरेगा के तहत चल रही योजनाओं का निरीक्षण कर उनसे संबंधित डाटा एरिया ऑफिसर ऐप में प्रविष्ट करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने मनरेगा के तहत रिजेक्टेड ट्रांजैक्शन की जांच करते हुए उनका पुनः एफटीओ सृजित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

इन सबके अलावा बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने उन्नति परियोजना के तहत प्रशिक्षित मजदूरों को स्टाइपेंड की राशि के भुगतान की स्थिति, मानव दिवस सृजन, लेबर इंगेजमेंट, जॉब कार्ड वेरिफिकेशन एवं आधार एंट्री, पोटो हो खेल विकास योजना आदि के तहत हुए कार्यो की समीक्षा करते हुए इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

बैठक के दौरान प्रभारी पदाधिकारी मनरेगा डीआरडीए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों, सामाजिक अंकेक्षण के डीआरपी सहित अन्य उपस्थित थे।