Breaking News

विक्रमपुर व मुड़ाबेड़िया के 17 गांव में की जाएगी शुद्ध पेयजल की आपूर्ति

विधान सभाध्यक्ष ने 15 करोड़ की लागत से विक्रमपुर गांव में जल नल पेयजल आपूर्ति योजना का किया शिलान्यास

जामताड़ा
विक्रमपुर गांव में 15 करोड़ की लागत से पेयजल आपूर्ति योजना का शिलान्यास नाला विधायक सह विधान सभा अध्यक्ष रबिन्द्रनाथ महतो ने किया। इस पानी टंकी के निर्माण से दो पंचायत विक्रमपुर एवं मुड़ाबेड़िया पंचायत के 17 गांवों में नल के द्वारा पेयजल की आपूर्ति होगी। इस जल टंकी के निर्माण से ग्रामीणों में काफी खुशी देखी गई। विधान सभा अध्यक्ष के गांव में पहुंचते ही रबिन्द्रनाथ महतो जिंदाबाद, झामुमो जिंदाबाद की नारों से वातावरण गूंज उठा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधान सभाध्यक्ष रबिन्द्रनाथ महतो ने कहा कि उनके विधान सभा क्षेत्र के लोगों के सुख सुविधा के लिए वह हमेशा प्रयासरत रहते हैं। कैसे लोगों को रोजगार मिले, सड़क,बिजली, पानी की सुविधा हो वह हमेशा संबधित विभाग के लोगों के संपर्क में रहते हैं। इस जल टंकी के निर्माण से आपके गांव के पास से गुजरी नदी से पानी का सप्लाई होगा, जो विक्रमपुर एवं मुड़ाबेड़िया पंचायत के 17 गांव के लोवों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति किया जाएगा। इस तरह के टंकी का निर्माण नाला एवं फतेहपुर प्रखंड में भी किया गया है।

 

उन्होंने कहा कि उनके विधान सभा क्षेत्र में निर्बाध रूप से बिजली मिले इसके लिए भी उन्होंने बिजली विभाग के लोगों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिया है। कुंडहित बाजार के लिए अलग फीडर की व्यवस्था तथा भेलुवा गांव में बिजली ग्रिड का निर्माण की भी व्यवस्था किया जा रहा है। मौके पर आशीष तिवारी, कुतुबुद्दीन खान, अताउल्लाह खान, भुट्टो खान सहित अनेको उपस्थित थे।