पतरातू (रामगढ़) : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. संजय सिंह के पतरातू स्थित आवासीय कार्यालय में पतरातू मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक बीजेपी फोर इंडिया माइक्रो डोनेशन के निमित्त मंडल उपाध्यक्ष किशोर कुमार महतो की अध्यक्षता और मंडल महामंत्री पंकज कुमार सिंह के संचालन में संपन्न हुई। जिसमें माइक्रो डोनेशन में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता हो इसके लिए दिशानिर्देश दी गई साथी बैठक में करीब 12 लोगों ने माइक्रो डोनेशन के तहत पार्टी फंड में सहयोग राशि स्थानांतरित किया और बैठक में माइक्रो डोनेशन जिला कार्यक्रम प्रभारी जिला उपाध्यक्ष अखिलेश प्रसाद ने दिशा-निर्देश देने का कार्य किया।
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ संजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष सरिता ठाकुर, मंडल उपाध्यक्ष अवधेश सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य सुमन सिंह, मनीष कुमार, सिद्धार्थ ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।